(जयपुर) भारतीय रेलवे कुली ठगी का शिकार

जयपुर) भारतीय रेलवे कुली ठगी का शिकार 


DRM Jaipur
मंडल रेल प्रबंधक (जयपुर) ने इंजिनियर विभाग का वर्दी पहनाकर कर रेलवे कुली का मजाक उड़ाया है। जैसे हमारे देश का नेता भोली भाली जनता को  चुनाव प्रचार में लालच देकर ठगने का काम करते हैं उसी तरह रेलवे कुली को सरकारी विभाग का वर्दी पहनाकर गुमराह कर रहे हैं। आज हमने रेल पदाधिकारी से बातचीत कर मामलों की गहराई तक जाकर देखा और समझा इससे स्पष्ट रूपेण समझा । इस सरकार से कोई उम्मीद न के बराबर करें क्योंकि रेलवे कुली में एकता नाम का कोई शब्द नहीं है। रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने कहा प्रत्येक मंडल से रेलवे कुली को एक ही मांग करना चाहिए था रेलवे सरकारी नौकरी दिया जाय लेकिन इन लोगों ने पहला मांग साल भर का पास , दुसरा मेडिकल व्यवस्था,तिसरा नौकरी इन सभी कारणों के कारण अभी तक नौकरी नहीं मिल पाया।











1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

Ok

एक टिप्पणी भेजें