लाहौर: क्रिकेट बोर्ड ने न्युजीलैंड के दौरे में टी-20 टीम की घोषणा कर दी।

लाहौर: क्रिकेट बोर्ड ने न्युजीलैंड के दौरे में टी-20 टीम की घोषणा कर दी।

Pakistan Cricket ricket Team
टी-20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन दोनों क्रिकेटर को धीमी गति से खेलने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। रिजवान के स्थान पर अब सलमान आगा कप्तान एवं शादाब खान को उप कप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में रिजवान ही कप्तान रहेगें। लेकिन शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर निकाल दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्च से टी -20 के पांच मैच खेले जाएंगे। इसके तीन वनडे मैच होंगे। पाकिस्तान के टी-20 टीम के सदस्यों के नाम अंकित तालिका:

(1) हसन नवाज (2) ओमैर (3)हारिस(4) समद,(5) सलमान कप्तान(6) इरफान(7)खुशदिल(8)शादाब अब्बास(9) जहांदाद(10)अलि(11)शाहीन(12)हारिस रऊफ(13)सुफियान मुकीम(14) अबरार अहमद(15) उस्मान खान।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें