मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी गांव के मुखिया के बेटे के घर से के 47 जब्त की।


बिहार मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी गांव के मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के बेटे के घर से एके 47 जब्त की।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एन आई ए के टीम ने छापा नंदकिशोर राय के बेटे के घर में से एके 47 और भारी संख्या में हथियार जब्त किया। 11 लाख 21 हजार नकद राशि बरामद किया । एन आई ए के टीम ने एटीएस के साथ बुधवार को सुबह 5 बजे सुर्य उदय से पहले मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिले में आठ अपराधी के घर पर छापा मारा। भोला राय के घर से पेन ड्राइव और पासबुक जब्त किया। शहर के चर्चित ड्रग्स एवं हथियार सप्लायर बबलू के घर में ताला लगा मिला। एस टी एफ पुलिस ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के बाहर एके 47,दुरबीन,बट के साथ विकास कुमार, सत्यम कुमार को पकड़ा था दोनों से पूछताछ करने पर देवमणि का पता बताया जब देवमणि के यहां छापामारी की तब जाकर एके 47 का पार्ट भारी संख्या में मिला। नजदीकि पुलिस स्टेशन फुकली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। हथियार खरीद फरोख्त का लेन-देन बैंक खातों से हुआ। जेल में बंद देवमणि के बैंक खाते से हथियार खरीदने वाले के साथी अनिश कुमार, मुजफ्फरपुर के विकास कुमार, बैशाली के सत्यम कुमार व पुर्वी चम्पारण के मों अहमद अंसारी समेत अन्य सौरभ कुमार, मंजूर खान व बैशाली के मुरलीधर के यहां छापामारी की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें