बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 32 पन्नों पर लिखकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मांग पत्र भेजा।
बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उल्लेख किया है कि आधार भूत संरचना, बाढ़ प्रबंधन, पुराने हवाई अड्डे के उन्नयन व नये की स्थापना सौर उर्जा एवं परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर स्माल माड्यूलर रिएक्टर हेतु आर्थिक सहायता राशि की अपेक्षा की गई है। इसके साथ उन्होंने बिहार के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी किए गए हैं।
सम्राट चौधरी ने विशेषकर उत्तरी परिक्षेत्र के लिए के 26 जिलों में जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था एवं पुल पुलिया निर्माण बाढ़ नियंत्रण के साथ नेपाल सरकार से बातचीत कर हाईडेम बनाने की योजना शामिल है। इन सभी योजना के लिए चौधरी ने 13000/करोड़ रुपए के आवंटन करने की उपेक्षा है। उन्होंने कहा कि गंडक,कमला,कोशी आदि नदियों में आने वाले प्रतिवर्ष बाढ़ पर नियंत्रण होगा। अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हाइस्पीड गलियारों का निर्माण आवश्यक है बिहार को 10 नये केन्द्रीय विद्यालय दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रस्ताव रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें