भारत में अब विधार्थी को मोबाइल रखने की कोई जरूरत नहीं होगी।
बायोलॉजी के शिक्षक बबलदीप कौर , गणित के शिक्षक खुशप्रीत कौर रोबोट के बारे में जानकारी धुरी के माडर्न सेकुलर पब्लिक स्कूल में रोबोट महिला सहायक शिक्षक ने शुरुआत किया। यह रोबोट 32 भाषा में बोलने की क्षमता रखता है इसको एरेस कंपनी ने तलाशी किया। विद्यालय में अगर शिक्षक नहीं है फिर भी पढ़ाई बाधित नहीं होगा। माडर्न सेकुलर पब्लिक स्कूल धुरी के डायरेक्टर डाक्टर जगजीत सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र क्रांति लाने के लिए शिक्षकों से कहा विधार्थी को उच्च स्तरीय जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु ए आइ तकनीकी से लैस नई महिला रोबोट सहायक शिक्षक तौर पर विधार्थी से रूबरू कराया। डाक्टर जगजीत सिंह बतौर इसका दाम बताया कि विदेश में पांच लाख रुपए है इन्होंने कहा यह रोबोट हर दिन शैडयूल्ड के अनुसार अलग-अलग कक्षा के विधार्थियों व स्टाफ द्वारा संबंधित सवाल जवाब किए जायेगें। यह रोबोट रोबोट कक्षा प्रथम श्रेणी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विषय की पढ़ाई का जबाब देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें