बरौनी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत ट्रेन में पानी भरनेवाले के साथ ठेकेदार द्वारा शोषण किया जाता है।
बरौनी रेलवे स्टेशन 02 नं0 प्लेटफार्म पर गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने पानी के लिए हंगामा किया। फिर भी पानी नहीं ठेकेदार के आदमी द्वारा ट्रेन में पानी नहीं भराया गया ठेकेदार के आदमी से पूछा कि क्या बात है आप लोग ट्रेन पानी क्यों समय से भरते हो जबाब दिया दो तीन महीने पर वेतन 8,000 रूपया मिलता है जबकि सोनपुर मंडल द्वारा हमलोगों को वेतन 12,000 का महिना वेतन मिलना चाहिए इसके साथ पी एफ काटना चाहिए इसी कारण से लोगों ने काम करना छोड़ दिया है रोज नए नए चेहरे को लाया जाता है जिसके कारण अभी आदमी काम करने नहीं आता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें