भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उप कप्तान शुभमान गिल टीम के सदस्यों के नाम।
(१).विराट कोहली (७). कुलदीप यादव (१३). रविन्द्र जडेजा
(२).श्रेयस अय्यर (८). जसप्रीत बुमराह
(३).केएल राहुल (९). मोहम्मद शमी
(४).हार्दिक पांड्या (१०). अर्शदीप सिंह
(५). अक्षर पटेल (११) यशस्वी जायसवाल
(६). वाशिंगटन सुंदर (१२). ऋषभ पंत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रिकेट खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा एवं हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाद पहली बार वनडे मैच खेलेंगे। 2024 में रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 157 रन 52.33 के औसत, विराट कोहली 58 रन 19.33 औसत,शुभमान गिल 57 रन 19.00 औसत, श्रेयस अय्यर 38 रन 12.66 औसत, 31रन लोकेश राहुल 15.50 औसत,06 की औसत रन से श्रृषभ पंत ने एक वनडे मैच में बनाए थे।
मोहम्मद सिराज को कमर में मोच आ जाने से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। मोहम्मद सिराज चोट से उबरते ही शमी और जडेजा की बापसी हुई है। भारतीय टीम में चार स्पीनर पर दांव लगाया जा रहा है रविन्द्र जडेजा, कुलदीप,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें