रायगढ़ के रेलवे कुली रेलवे बोर्ड से इंसाफ करने की मांग पर अड़े।
रायगढ़ के रेलवे कुली रेलवे बोर्ड से इंसाफ करने की मांग पर अड़े।
भारतीय रेलवे कुली संगठन के मुखिया मंगत राम सैनी जी ने रेलवे कुली के लिए रेलवे बोर्ड में दहाड़ लगाई और इन्होंने रेलवे बोर्ड से मांग किया कि भारतवर्ष के सभी रेलवे कुली को 2008 की तरह रेलवे कुली को सरकारी नौकरी दिया जाय। जिससे रेलवे कुली अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। राजद के सांसद मनोज कुमार जी रेलवे कुली के लिए सांसद भवन में आवाज आवाज उठाई लेकिन इनके आवाज को दबा दिया गया। रेलवे कुली के आवाज को गंभीरतापूर्वक रेलमंत्री ने विचार नहीं किया जिसके आज रायपुर के रेलवे कुली अपने स्टेशन पर परिवार सहित धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो गये। मोदी जी दिल्ली के रेलवे कुली को 2025 में होली के अवसर पर खुशी देने वाले थे लेकिन दुर्गा पूजा समाप्त हो गया। रेलवे कर्मचारी को बोनस दिया गया किन्तु रेलवे कुली को ढेंगा दिखा दिया अब बिहार में चुनाव प्रचार अभियान में रेलवे कुली अपना जलवा दिखायगा । चुनाव प्रचार के समय रेलवे कुली भी अपना प्रदर्शन कर NDA सरकार को अपना ताकत दिखायेगा।
1 टिप्पणी:
Hum coliyon ki ek hi mang g 4
एक टिप्पणी भेजें