प्रधानमंत्री के आश्वासन मिलते ही भारत के सभी रेलवे स्टेशन पर कुली खुशियां मना रहे हैं।भारत के प्रधानमंत्री होली के पावन अवसर पर रेलवे कुली को करेंगे खुशियों की बौछार।नई दिल्ली: रेलवे कुली के प्रधान समय मीणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी से बातचीत करते हुए।
नई दिल्ली:भारतीय रेलवे कुली समय मीणा ने ग्रुप डी की नौकरी देने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात कर आश्वस्त हो गया।नई दिल्ली:- भारतीय रेलवे कुली समाचार पत्र देश विदेश समाचार।
भारत के प्रधानमंत्री कुलियों को ग्रुप डी में नौकरी देने का आश्वासन नई दिल्ली के रेलवे कुली प्रधान समय मीणा को दे दिया।
नई दिल्ली:रेलवे कुली के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष समय मीणा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई। मोदी जी ने ग्रुप डी में समायोजित करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि आप लोगों को ग्रुप डी में समायोजित किया जाएगा। रेलवे कुली का होली खुशियों से भरा रहेगा।
9 टिप्पणियां:
Thanku ji
🇮🇳🌈🌘❤️🙏🌼🌺🌻🌹🥀🥀🙏
Bahut Hardik shubhkamnaye pm ji ko
Good
Loly pop de di inko
Thanks pm ji
Thanks 🙏
Thanks 👍👍👍👍👍👍👍
कुली लोगो के साथ खिलवाड कर रहें हें
एक टिप्पणी भेजें