जम्मूतवी: भारतीय रेलवे कुली जीवन शर्मा ने रेलवे मिनिस्टर को जम्मूतवी स्टेशन पर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में निम्नलिखित तीन सूत्री मांग को रखा।
(1)भारत के सभी रेल कुली (सहायक) को ग्रुप डी की नौकरी दी जाय।
(2)बुजुर्ग रेलवे कुली के एक आश्रितों को नौकरी दी जाय।
(3) मेडिकल अनफिट रेलवे कुली को माली , चपरासी या अन्य जगहों पर नौकरी दी जाय।
जीवन शर्मा ने रेल मंत्री ज्ञापन देते समय कहा जबसे रेलवे का जन्म हुआ है उसी समय से रेलवे कुली का जन्म हुआ। रेल का बफादार साथी कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाला साथी है । रेलवे की तरक्की दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है किन्तु रेलवे कुली का हालात लगातार बिगड़ते जा रही है स्वयं के लिए दो वक्त की रोटी के लिए लालायित रहते हैं । जीवन शर्मा ने कहा कि हमारी बफादारी को देखते हुए 2008 की तरह हमारे सभी रेल कुली को ग्रुप डी भर्ती करें । जिससे हमारे परिवार के सदस्यों को एक नई रोशनी मिले। 2008 के बाद किसी ने भी हम कुलियों पर ध्यान नहीं दिया। रेलवे के आधुनिकीकरण को ध्यान में रखते हुए हम सभी रेल कुली को ग्रुप डी में समायोजित करने की व्यवस्था करें। रेलवे में नौकरी मिलने के बाद हमारे परिवार एवं बच्चों का भरण-पोषण, पढ़ाई लिखाई सही ढंग से सम्पन्न होगा।
1 टिप्पणी:
Good job
एक टिप्पणी भेजें