बरौनी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कुली को पास एवं पी टी ओ लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



बरौनी रेलवे स्टेशन पर रेल कुली का कोई सुनने वाला नहीं है।

बरौनी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कुली को पास एवं पी टी ओ लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बरौनी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली को आये दिन पास बाबू बहुत परेशान करते हैं। जब भी कोई कुली पास बाबू से पास मांगते हैं तब-तब कुली से कहते हैं कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक से लिखा कर लाओ तभी आप लोगों को पास देंगे। कभी कहते हैं सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक से लिखा कर लाओ तभी मैं तुमको पास या पी टी ओ दूंगा। आखिरकार कब तक पास बाबू की मर्जी चलेगा। बरौनी के रेलवे कुली ने मन बना लिया है कि रेल मंत्री से आर टी आई लगाकर पुछूंगा कि सर कब तक पास बाबू की मर्जी चलेगा। कुछ ऐसा भी कुली है जो लाक डाउन से लेकर अभी तक पास नहीं लिया है। जब भी कोई कुली पास मांगता है तब उन कुलियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें