भारतीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सभी रेल कुली को ग्रुप डी में नौकरी देने का वादा मोदी जी ने किया है। इस समाचार को सुनकर रेलवे कुली ने मोदी जी को बहुत बहुत बधाई दिया और रेल कुली ने कहा भारत वर्ष के सभी कुली परिवार मोदी जी को समर्थन करेगा। पठानकोट एवं दिल्ली के रेलवे कुली ने मोदी जी के समर्थन में नारे भी लगाए जबकि रेलवे द्वारा प्रपोजल अभी तैयार किया जा रहा है। प्रपोजल में लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कुली को ही ग्रुप डी में नौकरी दी जाएगी। भारत में 95% रेलवे कुली मात्र साक्षर हैं। ऐसे में मात्र 5% रेलवे कुली को ग्रुप डी नौकरी दी जाएगी 95% रेल कुली यथावत रहा जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें