रेलवे कुली युनियन "कानपुर" संरक्षक सुरेन्द्र मैथानी(अधिवक्ता ) विधायक ने रेलमंत्री को पत्र लिखा।कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली के संरक्षक सुरेन्द्र मैथानी जी ने रेल मंत्री जी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि रेलवे कुली आजीविका के संकट से गुजर रहा है। भारत के सभी रेल कुली को ग्रुप डी में समायोजित करें। जिससे आजीविका का संकट दूर हो सके। पहले भी कुली मोर्चा ने पत्र लिखकर अवगत कराया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञात करवाया कि रेलवे के निजीकरण और आधुनिकी करण के कारण रेलवे में आधारभूत संरचनात्मक परिवर्तन हो रहे हैं।
जिसमें मुख्य रूप से बन्दे भारत,तेजस को चलाने जेनरल ट्रेनों में एसी डिब्बे को बढ़ाने, एक्सीलेटर, लिफ्ट, बैटरी रिक्शा, आउट सोर्सिंग स्टाफ लग जाने से कुलियों का काम ठप्प हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें