प्रयाग राज स्टेशन के कुली ने लगेज टा्ली के विरोध करने पर कुली के उपर एफ आई आर दर्ज किया गया

प्रयाग राज स्टेशन के कुली ने लगेज टा्ली का विरोध करने पर एफ आई आर दर्ज किया ?



अखिल भारतीय रेलवे कुली संगठन अध्यक्ष श्री मंगत राम सैनी जी ने जी0आर0पी0 थाना प्रभारी का घोर निन्दा किया प्रयाग राज स्टेशन के कुली ने जब लगेज टा्ली का विरोध किया तब ठेकेदार के लोग जयकांत पाण्डेय एवं इनके सहयोगी ने कुली के साथ मारपीट किया । जी0आर0पी थाना प्रभारी ने भारतीय रेल कुली के उपर एफआईआर दर्ज किया । भारतीय रेलवे कुली संगठन के अध्यक्ष कौशल कुमार ने अपने कुली भाई के साथ एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ा रहा। किन्तु जी0आर0पी थाना प्रभारी ने एफआईआर कुली का दर्ज नहीं किया। क्योंकि ठेकेदार किसी सांसद या विधायक एवं मंत्री के लोग होंगे। इसका डर होगा मैं दैनिक जागरण के पत्रकार भाई से निवेदन करता हूं कि छानबीन करके न्युज छापे गलत न्युज नहीं छापे,गलत न्युज छापने के कारण पत्रकार के पत्रीका से जनता का भरोसा उठ गया है। जी0 आर0 पी0 के थाना प्रभारी भली-भांति रेलवे कुली से परिचित हैं क्योंकि वर्षो वर्ष कुलीयों  के साथ काम किए हैं फिर भी कुली के उपर एफआईआर दर्ज किया । कुली के साथ जी0आर0पी के थाना प्रभारी अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे उत्तर प्रदेश के सरकार से जांच कराने का मांग करूंगा जिसकी जांच किसी बड़े अधिकारी से कराकर रेल कुलीयों को न्याय दिलाउंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें