भारतीय रेलवे कुली ने प्रधानमंत्री से अपनी वास्तविक समस्या से रूबरू करवाया।े
भारतीय रेलवे कुली ने ग्रुप डी की मांग के लिए ट्वीटर पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जानकारी दी । और इन्होंने 1 फरवरी के बजट में रेलवे कुली को सरकारी नौकरी में शामिल करने के लिए लिखा।
भारतीय रेलवे कुली ने प्रधानमंत्री से अपनी वास्तविक समस्या से अवगत करवाया।
भारतीय रेलवे कुली ने प्रधानमंत्री से अपनी वास्तविक समस्या से अवगत करवाया।
रेलवे कुली ने हमें जो भारत सरकार से चाहिए वह नहीं मिल रहा है लेकिन हमारे वर्दी पर लोगों का चित्र लगाकर दिया जा रहा है क्या वर्दी पर लोगो लगाकर स्टेशन पर घुमने से हमारे बच्चे का पेट भर जायेगा । भारतीय जनता पार्टी के सरकार के रेल मंत्री ने वेट रेलवे कुली का नाम सहायक करने की घोषणा कर दी। अश्विनी वैष्णव जी वर्दी पर रेलवे का लोगो लगाकर रेलवे कुली दिखा रहे हैं कि हम आप लोगों का काम कर रहे हैं जब भारत के प्रधानमंत्री जी अपनी बातों से अडिग नहीं रह सकते हैं तो रेलमंत्री, वित्त मंत्री का क्या वजूद है। गरीब रेलवे कुली मर रहे हैं इन्हें अडानी, अंबानी की चिंता है क्योंकि चुनाव के सारे खर्चो का वहन कौन करेगा। राज्य का चुनाव प्रचार या केन्द्र का चुनाव प्रचार हो । एक दिन का प्रचार प्रसार करने जब प्रधानमंत्री जी जनता के बीच जाते हैं दो करोड़ का खर्च होता है। ये सब कहां से आता है ये सभी खर्चे अडानी अंबानी जैसे अमीर लोग करते हैं और चुनाव के बाद में गरीब जनता से सामानों के दामों में वृद्धि कर वसूली करते हैं महंगाई की देश की जनता झेलती है और विधायक, सांसद महोदय एसी रूम में आराम फरमाते हैं जनता की समस्या कोई मतलब नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें