Kolkata: पश्चिम बंगाल/ बेंगलूरू कोलकाता को तीन रन से हराया।

Kolkata: पश्चिम बंगाल/ बेंगलूरू कोलकाता को तीन रन से हराया।
West Bengal eden garden kkr Vs Bengaluru  match 2025
कोलकाता टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाया।
बेंगलुरु को 175 रन का लक्ष्य कोलकाता की टीम ने जीत हासिल करने के लिए दिया। बेंगलुरु ने तीन विकेट खोकर 177 रन बनाकर अपनी जीत हासिल कर लिया।
क्वींडाक ने पांच गेंदों में एक चौका लगाकर आउट हो गया जोश हजलेवुड ने कवींडाक को आउट किया। सुनील नारायण 26 गेंदों पर 44 रन 05 चौका तीन छक्का लगाकर आउट हो गया। रसीख दर ने कैच लेकर आउट कर दिया। आजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन छः चौके एवं चार छक्के लगाकर आउट हो गए। इनको करनाल पाण्डेय ने कैच लेकर आउट कर दिया। व्यंकटेश अय्यर ने एक चौका सात गेंदों पर छह रन बनाए। ए रघुवंशी 22 गेंदों पर दो चौका एक छक्का लगाकर 30 रन बनाकर आउट हो गया। रिंकू सिंह 10 गेंदों पर एक चौका एवं 12 रन बनाकर आउट हो गए। एनडोरइड रसल तीन गेंदों पर एक चौका लगाकर आउट हो गए। जोश हजलेवुड दो विकेट, यस दयाल एक विकेट, रसिक दर एक विकेट, करनाल पाण्डेय तीन विकेट, सुयश शर्मा एक विकेट लेकर बेंगलुरु को 175 का लक्ष्य रखा।
बेंगलुरु ने 177 बनाकर 03 से कोलकाता को हराकर अपना जीत हासिल कर लिया। फ्लीप साल्ट ने 9 चौका 2 छक्का लगाकर 56 रन बनाया। विराट कोहली ने 36 गेदों पर 59 रन बनाकर 4 चौका 3 छक्का लगाया । देवदत्त पाडिकल ने 10 गेदों पर दस रन एक चौका लगाया। रजत पाटिदार 16 सोलह गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के 34 रन बनाकर आउट हो गए। लियाम लेभिस्टोन 5 गेदों पर 15 रन दो चौका एक छक्का लगाकर जीत दर्ज कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें