नई दिल्ली: विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने रेलवे कुली को सिर्फ आश्वासन दिया।

नई दिल्ली: विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने रेलवे कुली को सिर्फ आश्वासन दिया। 

विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी रेलवे कुली को ग्रुप डी का दर्जा नहीं दिला सके।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सिर्फ अडानी अंबानी का बोलबाला है जैसे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प एवं इलान मस्क बोलबाला है।

राहुल गांधी जी ने रेलवे कुलीयों का वस्त्र धारण किया।
सांसद में रेलवे कुली के लिए राहुल गांधी जी ने कभी आवाज नहीं उठाए अगर उठाए होते तो अभी तक रेलवे कुली को ग्रुप डी का दर्जा मिल गया होता। जैसे कोर्ट में तारीख मिलती है उसी तरह रेलवे कुली को आश्वासन मिलता है। रेलवे कुलियों ने कहा आखिर कब तक आश्वासन मिलता रहेगा। राहुल गांधी जी ने कुली का रेट बढ़वा दिये। किन्तु रेलवे स्टेशन पर काम कहां से लाएगा। रेलवे कुली ने रेलमंत्री एवं विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई और कुलियों ने अपनी मांगों में ग्रुप डी में समायोजित करने के लिए कहा। वर्षों वर्ष बीत गए लेकिन सुधी लेने वाले कोई नहीं है।
सांसद से कुली बन गए हैं।
। नई दिल्ली:आम बजट में रेलवे कुली को कुछ नहीं मिला।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के आम बजट में रेलवे कुली को कुछ नहीं दिया। रेलवे कुली की वेदनाओं को समझने वाला कोई नहीं है। 2008 से ही रेल मंत्री रेलवे कुलीयों को सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। इस रवैए से कुली परेशान दिख रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारी भी रेलवे कुली के विरोध में खड़े हैं। ये लोग नहीं चाहते हैं कि कुलियों को ग्रुप डी का दर्जा मिले। क्योंकि इन कुलियों से कमिशन नहीं मिलेगा। ठेकेदार के आदमी काम करेंगे तो अधिकारी को मोटी कमिशन मिलेगा। नरेंद्र मोदी जी को भी कुलियों ने आवेदन दिया। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी की सरकार से उम्मीद करना कुलियों को महंगा पड़ा।

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Ye sarkar hi nahi chahti hai cooliyon ko naukari dena

बेनामी ने कहा…

Mere hisaab se kuch nhi hoga bhaiyo

एक टिप्पणी भेजें