नई दिल्ली: रेलवे कुली ने रेलमंत्री का फुल माला,पगड़ी बांध कर बैंड बाजा बजा कर स्वागत सत्कार किया।
भारत की जनता के चौकीदार मोदी जी रेलवे कुली को 2025-26 के बजट में क्या तोहफा देंगे। दिल्ली में बजट के बाद ही चुनाव हैं।
भारत के रेलवे कुली 2025-26 के रेल बजट का इंतजार कर रहे हैं । दिल्ली के रेलवे कुली ने मोदी जी ज़िंदाबाद का नारा लगा कर अपनी राम कहानी रेल मंत्री को सुनाई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने मीडिया के समक्ष कहा कि रेल मंत्री जी चार महीने से बढ़ाकर आठ महीने का पास,पी टी ओ, और 50 मकान बना कर देंगे। क्या इससे भारत के सभी रेल कुली के बच्चे का भरण-पोषण हो जाएगा। मिडिया के लोगों ने छोटे छोटे स्टेशन पर जाकर रेल कुली से जानकारी ली। रेलवे कुली ने कहा कि सिर्फ हमें ग्रुप डी की नौकरी चाहिए जिससे हमारे परिवार का भरण-पोषण होगा । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने जो रेल मंत्री जी से डिमांड किया है। ये सभी डिमांड ग्रुप डी की नौकरी मिलने पर ये सारी सुविधाएं स्वत: मिल जायेगी।
1 टिप्पणी:
कुलीओ को नौकरी देना चाहिए
एक टिप्पणी भेजें