नई दिल्लीः मंडल रेल प्रबंधक (कार्यालय) दिनांक :10/01/2025 , पत्रांक संख्या:23AC/406/LP/Complent/23(pt11)

नई दिल्लीः मंडल रेल प्रबंधक (कार्यालय) दिनांक :10/01/2025 , पत्रांक संख्या:23AC/406/LP/Complent/23(pt11)


सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने उपयुक्त पत्रांक संख्या द्वारा नई दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के स्टेशन मास्टर एवं सभी रेलवे के उच्च अधिकारी को अवगत कराया कि बिल्ला नंबर:402,517,201 ये सभी नंबर वाले कुली यात्रियों से अवैध तरीके से पैसा वसूल कर रहे हैं। यह शिकायत आने जाने वाले यात्री ने उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, छानबीन करने के बाद कुलियों का बिल्ला नंबर निरस्त करने का निर्णय अधिकारी ने लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें