पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर रेलवे स्टेशन।
भारतीय रेलवे कुली समाचार पत्र देश विदेश समाचार
।।दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली बहुत मायुस।।
दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली ने कहा कि अब क्या करूं हमें चार दिन से कोई आमदनी नहीं हो रही है। स्टेशन पर गाड़ी खड़ी होती है बोझा ढोने के लिए कोई यात्री नहीं बुलाता है । हमारे बच्चे चार दिन से कुछ नहीं खाए। मोदी सरकार द्वारा नित्य नई-नई योजनाएं बनाई जाती है। लेकिन हमारे लिए भारत सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई। जब से लाक डाउन शुरू हुआ है उसी समय से खानें के लाले पड़ गए हैं । अब बच्चे भी स्कूल जाना बंद कर दिया है।
भारत सरकार द्वारा ग्रुप डी की नौकरी मिल जाय जिससे हम अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके ।
भारत के एक राज्य सभा सदस्य मनोज कुमार जी राज्य सभा में रेलवे कुली के लिए आवाज उठाई । राज्य सभा में रेल मंत्री एवं अन्य राज्य सभा के सदस्य मौजूद थे। किसी ने रेलवे कुली के लिए समर्थन नहीं किया । उस प्रश्न काल में रेल मंत्री ने कोई उत्तर नहीं दिया। भूतपूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव जी 2008 में रेलवे कुली को ग्रुप डी समायोजित कर गरीब रेल कुली का उद्धार कर दिए। मोदी सरकार में ग्रुप डी की नौकरी मिलेगी या नहीं किसी को कोई जानकारी नहीं है फिर भी हमारे रेलवे कुली इस सरकार से आश लगाए बैठे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें