बेगुसराय की महिला बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने शनिवार को मधेपुरा गयी।
बाल बैडमिंटन खिलाड़ी टीम के सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला पुरूष टीम में राहुल कुमार कप्तान राजन कुमार, शशांक कुमार आर्यन कुमार,सोनु कुमार, अंशु कुमार, नैतिक कुमार,अंकित कुमार, ओमकार तथा महिला टीम में कशिश कुमारी कप्तान इनके टीम के सदस्य युक्ता, रानी, कोमल,पुनम,माही, खुशी, नैना,माही,अमृति मुस्कान शामिल हैं। पुरूष टीम के कोच मोनु तथा नयन कुमार मैनेजर एवं महिला टीम के कोच सुमन कुमारी तथा लिली कुमारी टीम मैनेजर एवं बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और मधेपुरा के लिए विदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें