खोदवनपुर: बीडीओ नवनीत नमन ने कहा श्रमिकों की राशि डायरेक्ट खाते में दी जायेगी।
स्वच्छता अभियान से जुड़े हुए सभी युवाओं को अब जनवरी 2025 से हर महीने उनके बैंक खाते में पारिश्रमिक राशि दी जाएगी। बी डी ओ नवनीत नमन ने बताया कि पारिश्रमिक राशि के लिए युवाओं को प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ेगी। 2024 के दिसंबर माह तक पंचायत स्तर से कचड़ा उठाव कर्मियों को मानदेय राशि प्रावधान था अब 15वीं वित्त की राशि से बिहार सरकार ने स्पष्ट शब्दों निर्देश दिए है कि कचरा उठाव कर्मियों की राशि डायरेक्ट उनके खाते में दी जाए। जिस पंचायत में कचड़ा उठाव कर्मियों का राशि अभी तक नहीं मिली है उन सभी कर्मचारी को पंचायत स्तर से राशि का भुगतान किया जाएगा।
1 टिप्पणी:
BDO is write
एक टिप्पणी भेजें