भोपाल: 67 वीं राष्ट्रीय राइफल्स शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता।
भोपाल के स्थानीय शूटिंग चैम्पियनशिप खिलाड़ी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में आशी चौकसे ़ने बाजी मारी।आशी ने शानदार 466.7 अंक के साथ जीत हासिल की जो कि दो बार की ओलंपियन अंजुम से 3.1 अंक अधिक था। महाराष्ट्र की उभरती हुई प्रतिभा साक्षी सुनील पडेकर 451.3 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। और फिर जूनियर महिला 3 पी में भी रजत जीतते हुए दिन का सफल समापन किया।
आशी ने मजबूत 590 अंक के साथ क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और आठ महिला प्रतिस्पर्धा के मैच में प्रवेश किया। महाराष्ट्र की भक्ति भास्कर ने क्वालिफिकेशन में 592 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंजुम ने 590 अंक के साथ दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें