भारतीय लाल वर्दी रेलवे कुली को नौकरी ग्रुप डी में दिलाने के लिए देश विदेश के लोग अपना-अपना वक्तव्य दे रहे हैं

 भारतीय लाल वर्दी रेलवे कुली को नौकरी ग्रुप डी में दिलाने के लिए देश विदेश के लोग अपना-अपना वक्तव्य दे रहे हैं ।


अखिल भारतीय रेलवे कुली संगठन अध्यक्ष मंगत राम सैनी जी अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई सरकार से लड़ रहे हैं। जैसे २००८ में माननीय रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर अपने  अध्यक्ष पद की गरीमा को निभाया है उसी तरह इस बार २०२५ में भी अपने कुली भाई की गरीमा को उंचा स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे। इन्होंने कहा कि हमारी मांग सरकार से जायज है। भारत सरकार द्वारा  रेलवे कुली के लिए एक कमेटी गठित की गई थी । उस कमिटी के सदस्य मंगत राम सैनी जी भी थे। अपनी आवाज को उस कमिटी में बार बार रेल कुली के लिए आवाज उठाया तब जाकर कुछ परिणाम सामने आया किन्तु धरातल पर दिखाई नहीं दिया । इसी को धरातल पर लाने काम श्री मंगत राम सैनी जी कर रहे हैं। और करते रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें