बिहार: पटना:उच्च माध्यमिक परीक्षा की 80 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आज से शुरू होगी।
बिहार सरकार द्वारा उत्तर पुस्तिका जांचने का मुल्यांकन केंद्र पटना जिले में सात एवं पटना प्रमंडल में 25 केंद्रों मूल्यांकन कार्य आज शुरू किया जाएगा। सभी मूल्यांकन केंद्र पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा (13) तेरह कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर कर्मी की व्यवस्था की गई। मूल्यांकन केंद्र पर सभी मूल्यांकन करने वाले शिक्षक को आज से ही अपना योगदान देना पड़ेगा। मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षक को शख्त निर्देश जारी किया गया है कि सभी शिक्षक 8 बजे तक मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित रहें। मूल्यांकन कर्मी 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 50 से 55 कांपी का जांच करेंगे। मूल्यांकन केंद्र पर अनधिकृत किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। बिहार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मूल्यांकन केंद्र पर मौजूद रहेंगे। 200 गज की दूरी पर 144 धारा लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति इस परिधि के अंदर कदाचार करते हुए पकड़ जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। मूल्यांकन केंद्रों पर 21 हजार से अधिक प्रधान एवं सहायक शिक्षक को लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें