राहुल गांधी जी ने रेलवे कुली को आश्वासन दिया

राहुल गांधी जी ने रेलवे कुली को आश्वासन दिया ?


राहुल  गांधी जी से रेलवे कुली ने मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया, प्रियंका बढ़ेरा और राहुल गांधी जी ने कहा मैं रेलवे बोर्ड से बात कर आपके मांग को हर संभव प्रयास करुंगा आपका मांग जायज है। भारत देश-के सभी मंडल एवं  जोनल रेलवे कुली के अध्यक्ष ने बारी-बारी से अपना-अपना दुखड़ा सुनाया जिसे सुनकर राहुल गांधी जी ने भावुक हो गए और बोले कि मैं रेल मंत्री जी से भी आपके लिए बातचीत करूंगा।आप लोगों को नौकरी दिला कर रहुगा ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें