।कार्यालय: रेल डाक सेवा एन० बी० डीविजन।

बरौनी रेल डाक सेवा एन० बी० डीविजन के कर्मचारियों की विदाई समारोह सहायक डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष सम्पन्न हुआ।
MTS केशव झा की विदाई समारोह में फुल माला,पगड़ी के साथ चादर से करीब लगभग 50 सेवानिवृत्त कर्मचारी को सम्मानित किया गया।
भूतपूर्व कर्मचारी रामनाथ सिंह रेल डाक सेवा एन० बी० डीविजन
विदाई समारोह में महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
रामनाथ सिंह ने महिलाकर्मी को सम्मानित किया।
कार्यालय: बरौनी रेल डाक सेवा एन० बी० डीविजन के प्रांगण में श्री केशव झा के विदाई समारोह में रेल डाक अधीक्षक, निरीक्षक एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी रामनाथ सिंह, रमेश मिश्रा शामिल हुए।
रेल डाक अधीक्षक ने केशव झा के बारे में जानकारी दी कि 42 वर्षों तक रेल डाक सेवा एन० बी० डीविजन में एम टी एस के पद पर अपना योगदान शालीनता से दिया किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिला।
कड़कड़ाती ठंड में धीरे-धीरे सभी डिवीजन से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एवं तृतीय वर्गीय कर्मचारी इस समारोह में शामिल हुए।
डिवीजन के बाहर से आए अतिथि को सम्मान पूर्वक शीर पर मौड़ पहनाकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें