भारतीय रेल कुली के साथ रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी छलावा कर रहे हैं।
भारतीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी नासिक रेलवे स्टेशन पर रेल कुलियों को आश्वासन दिया कि मैं वित्त मंत्री सीता रमण जी से बात कर आप लोगों को ग्रुप डी की नौकरी दिलानें का प्रयास करेंगे। रेल मंत्री महोदय उल्टा काम कर रहे हैं इन्होंने बुक माई कुली एप लांच करने जा रहे हैं मर्द रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी थे जिन्होंने गरीब रेल कुली को ग्रुप डी की नौकरी दी इन्होंने रेलवे के कुली को आश्वासन देकर अपने वचन को निभाया था। रेल मंत्री जी आप जो एप लांच करने जा रहे हैं कोई भी कुली अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर नहीं करेगा कुलियों के साथ धोका धरी का काम कर रहे हैं एैसे भी जनता 20% ही आपके सरकार के काम काज से खुश हैं।
2 टिप्पणियां:
Bjp sarkar me sirf aswasan milega our kuch nahi
Mere hisab se kuch nahi hoga
एक टिप्पणी भेजें