नई दिल्ली:अश्विनी गोयल की पुस्तक"हाऊ टू बिकम ए गटसी मनी मेकर "
हाऊ टू बिकम ए गटसी मनी मेकर पुस्तक का विमोचन कुतुब गोल्फ क्लब नई दिल्ली में सिंघानिया विश्वविधालय में किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय लेखक, स्तम्भकार नवतेज सरना उपस्थित थे। ये राजनयिक और संयुक्त राज्य अमेरिका में पूर्व राजदूत के पद पर कार्यरत थे। श्रीमती सोनल सिंघानिया भी उपस्थित थे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंघानिया विश्वविधालय के चेयरमैन रवि सिंघानिया ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें