विशाखापत्तनम/Vishakhapatnam/Delhi Vs Lucknow Match: आज दिल्ली ने लखनऊ को दो रन से हराया।
लखनऊ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करन 13 गेंदों में 15 रन एक छक्के एवं एक चौका लगाकर आउट हो गया। मिचेल मार्स 36 गेंदों में 72 रन 6 चौंका छः छक्का लगाकर आउट हो गया। निकोलस पूरन 30 गेंदों में 75 रन छः चौका 7 छक्का लगाकर आउट हो गया। ऋषभ पंत जीरो पर आउट हो गया। डेविड मिलर 19 गेंदों पर 27 रन 1 चौका 2 छक्का लगाकर आउट हो गया।दिल्ली की टीम ने दो रन से जीत दर्ज कर लिया। दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 211 रन एवं लखनऊ ने आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 209 रन बनाया । अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 66 रन 5 चौका 5 छक्का लगाया। विपराज निगम 15 गेदों पर 39 रन 5 चौका एवं दो छक्के लगाकर आउट हुए। टी स्टब 22 गेंदों में 34 रन एक चौका और तीन छक्का लगाकर आउट हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें