नई दिल्ली :
भारत के प्रधानमंत्री फास्ट वे न्यूज चैनल द्वारा ग्रुप डी की नौकरी देने की घोषणा नहीं की।यह अफवाह फास्ट वे न्यूज चैनल द्वारा फैलाई गई है। रेलवे कुलीयों के साथ धोखा हुआ है।
।।भारत के रेलवे कुली को कहीं गम कहीं खुशी ।।
भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी फास्ट वे न्यूज चैनल द्वारा घोषणा स्वयं नहीं किए एवं अधिकारी द्वारा घोषणा नहीं किया गया जिसके कारण भारत के रेलवे कुली ने अपना विश्वास खो दिया है यह घोषणा 01/02/2025 को आम वजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा किया जायेगा।
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के कुली ने सिर्फ मकान, रेलवे पास एवं पी टी ओ की मांग रेलमंत्री जी से किया जिसको पुरा करने का वादा मंत्री जी ने किया।
भारत के रेलवे कुली को कहीं गम कहीं खुशी । क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास जी पर देशभर के कुली ने भरोसा करना छोड़ दिया।
पठानकोट : रेल कुली शुशील कुमार ने फास्ट वे न्यूज चैनल वाले को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी रेल कुली को ग्रुप डी में नौकरी देने वाले हैं। किन्तु रेलवे अधिकारियों की तरफ से कोई सुचना नहीं दी गई है। रेल मंत्री ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सभी कुली को आश्वस्त किया कि आप लोगों को ग्रुप डी में समायोजित करने के लिए युद्ध स्तर पर कारवाई की जा रही है। रेल मंत्री ने और भी जानकारी दी कि सभी रेल कुली को आठ महीने का पास एवं पी टी ओ दिया जाएगा। चार-चार महीने का पास एवं पी टी ओ दो बार में दिया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी रेलवे कुली को ग्रुप डी में नौकरी देने की घोषणा नहीं की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें