एन डी ए की सरकार में सांसद एवं केंद्रीय मंत्री बौना साबित हो रहे हैं।
राम सुरेश यादव राष्ट्रीय कुली मोर्चा के अध्यक्ष जुलाई के मानसून सत्र में रेलवे कुली के लिए सांसद में अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नारा दिया था कि सबका साथ सबका विकास लेकिन अब हो रहा है गरीबों का साथ गरीबों का नाश ।
भारत के सभी स्टेशन पर से रेलवे कुली रेल मंत्री से नौकरी के लिए गुहार लगाने पर संसद भवन में रेलवे कुली की आवाज गूंजने लगी तब जाकर रेल मंत्री ने संसद भवन में आश्वस्त किया कि आप लोगों की मांग को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। लेकिन रेल मंत्री ने कुलियों के साथ सौतेले पन का एहसास दिलाया रेलवे कुली ने नौकरी की मांग की मांग की उसके बदले रेल मंत्री ने कुली माई एप लांच किया। जो कुली के हक में अच्छा नहीं है। देश आजाद होने के बाद कई रेल मंत्री बने लेकिन कुलियों को हक सिर्फ भूतपूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव एवं स्वगीर्य रामविलास पासवान जी ने दिया। आज भी भारत के सभी रेलवे स्टेशनों पर बिहार के दोनों सांसदों का नाम गर्व से लेते हैं और कहते हैं कि गरीबों का मसीहा बिहार के दो लाल है । राम सुरेश यादव ने कहा सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कुली अपनी एकता बनाए रखें। हमें आप सबकी जरूरत पड़ेगी उस समय आप सभी लोग सहयोग करेंगे राष्ट्रीय रेलवे कुली मजदूर संगठन के अध्यक्ष मंगत राम सैनी से दूरभाष पर बातचीत करने से जानकारी मिली कि संगठन में कुछ असमाजिक तत्वों के लोगों ने अफवाह फैला कर कुलियों से नाजायज फायदा उठा रहे हैं। जिसके कारण संगठन में दरार पैदा हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें