हावड़ा जंक्शन पर रेलवे कुली के साथ अन्याय देख प्रशासन मुखदर्शक बनकर देखते रहते हैं।
हावड़ा जंक्शन पर लगभग 600 रेलवे कुली कार्यरत हैं बाहरी 1200 व्यक्ति बिना लाइसेंस का काम कर रहे। इन लोगों को रेलवे ने कोई प्रमाण नहीं दे रखा है फिर भी रेलवे स्टेशन पर कार्य करते रहते हैं और प्रशासन मुखदर्शक बनकर देखता रहता है। इसके कारण हावड़ा जंक्शन के रेल कुली को रोजी-रोटी पर संकट आ गया है रेलवे ने पहले से ही टोटो रिक्शा चलाकर पहले ही रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया था।अब 1200 प्राइवेट लोगों की हावड़ा जंक्शन पर मनमानी चल रही है। अखिल भारतीय रेलवे कुली संगठन युनियन के अध्यक्ष श्री मंगत राम सैनी जी ने हावड़ा के रेल मंडल प्रबंधक को पत्र लिखकर कहा कि इस पर कारवाई आप किजिए अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई अब और प्राइवेट लोगों की मनमानी चरम सीमा पार हो चुकी है मंगत राम सैनी जी ने कहा अब रेलवे बोर्ड से बातचीत कर इस समस्या का निदान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें