Che VS Kol चेन्नई और कोलकाता के मैचों में कांटे की टक्कर हुई।
चेन्नई को चार रन सात विकेट से कोलकाता ने हराया।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें डी कान्वे एवं आर रविन्द्रा ने खेल की शुरूआत की मोईन अलि ने डी कान्वे को बारह रनों पर सिमट लिए। आर रविन्द्रा ने 9 गेंदों पर मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। आर त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर मात्र एक चौका एवं 16 रन बनाकर आउट हुए। विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर दो चौके व एक छक्के लगाए जबकि शिवम् दुबे 29 गेंदों पर 31 रन तीन चौके लगाए। रवि अश्विनी सात गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए। आर जडेजा ने एक गेंदों पर जीरो पर आउट हुए।
कोलकाता टीम ने चेन्नई को बहुत बड़ा सबक सिखा दिया। कोलकाता टीम के चार बैटमैन ने चेन्नई टीम की कमर तोड़ दी उन्होंने जान की बाजी लगाकर 10 ओवर एक गेंदों पर 107 रन बनाकर चार रन सात विकेट से अपनी जीत दर्ज की।
Q de kock ने 16 गेंदों पर 23 रन तीन छक्के लगाए।Sunil Narayan ने 18 गेंदों पर 44 रन दो चौका पांच छक्के लगाए। Ajinkya Rahane 17 गेंदों पर 20 रन एक छक्के एक चौके लगाए। Rinku Singh बारह गेंदों पर 15 रन एक छक्के एक चौके लगाए।
कोलकाता के बालर वैभव अरोड़ा चार ओवर में 31 रन चेन्नई को देकर एक विकेट चटकाए। मोईन अलि चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। हर्षित राना ने चार ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। सुनील नारायण ने चार ओवर में तेरह रन देकर तीन विकेट चटकाए। वरूण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए सबसे कम रन सुनील नारायण ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें