HYD VS PUN/ हैदराबाद ने पंजाब को दो रन से हराया।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन बनाकर छः खोए।
हैदराबाद ने 18 ओवर 03 तीन गेंदों पर 247 रन बनाकर दो विकेट खोकर दो रन से जीत हासिल किया।
पंजाब की टीम:-Priyans Arya ने 13 गेंदों पर 36 रन दो चौका एवं चार छक्के लगाए । P Singh 23 गेंदों पर 42 रन सात चौके व एक छक्के लगाकर आउट हो गए। S iyer ने आज अपना जलवा दिखा 36 गेंदों पर 82 रन छः चौके व छः छक्के लगाए। Nehal Badhera 22 गेंदों पर 27 रन दो चौका एक छक्का लगाया। S Singh तीन गेंदों पर मात्र दो रन,G Maxwell सात गेंदों पर तीन रन,M Stoinis 11 गेंदों पर 36 रन एक चौका चार छक्के, M Jansen पांच गेंदों पर मात्र पांच रन बनाकर ओवर समाप्त कर दिया।
हैदराबाद की टीम ने गजब के चौके और छक्के लगाए।
T Head 37 गेंदों पर 66 रन 9 चौक 3 छक्के A Sharma 55 गेंदों पर 141 रन 14 चौके व दस छक्के लगाए। H Klasen 14 गेंदों पर 21 रन 2 चौका 1 छक्के लगाए जबकि I Kishan ने छः गेंदों पर 9 रन 1 चौके लगाए और जीत हासिल कर लिया।
हैदराबाद के बालर ने पंजाब के बैटमैन का विकेट लेकर कमर तोड़ दिया। पंजाब की टीम ने कुछ नहीं कर सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें