नई दिल्ली: एन एफआईआर अध्यक्ष डाक्टर एम रघुवैया।

नई दिल्ली: एन एफआईआर अध्यक्ष डाक्टर एम रघुवैया।
भारतीय रेलवे कुली समाचार पत्र देश विदेश समाचार

नई दिल्ली;रेलवे बोर्ड में उन्होंने रेलवे कुली का विरोध किया।अब रेलवे कुली से हमदर्दी जताते हुए कुलियों के विषय में महाप्रबंधक के सामने आवाज उठा कर स्टेशन पर चल रहे ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करना चाहते हैं। रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली को भुखमरी के कगार पर रेल सरकार ला कर खड़ा कर दिया है। एम रघुवैया जी रेलवे बोर्ड में चेयरमैन से बातचीत कर रेलवे कुली को ग्रुप डी समायोजित करवाने का प्रयास करें। ऐसा रेलवे कुली का कहना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें