नई दिल्ली: पहाड़गंज/आर्थिक तंगी के कारण रेलवे कुली ने आत्म हत्या कर लिया।

नई दिल्ली: पहाड़गंज/आर्थिक तंगी के कारण रेलवे कुली ने आत्म हत्या कर लिया।

रेल मंत्री ने आत्म हत्या करने पर रेलवे कुली को मजबुर किया।

प्रधानमंत्री ने आत्म हत्या करने पर मजबुर कर दिया।

रेलवे कुली आत्म हत्या करने पर मजबुर हुआ।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली को प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा आश्वासन मिलने पर एक नई आशा की किरण कुलियों में जगी थी लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ नहीं किया। जिसके कारण रेल कुली राम प्रसाद जोगी पिता श्री कैलाश जोगी, ग्राम: भैंसा फलां, तहसील:टोर भीम, जिला: करोली (राजस्थान) के कुली को अपने परिवार का भरण-पोषण करना संभव नहीं हो रहा था पांच साल में इतना कर्ज के नीचे दब गया कि आत्म हत्या कर लिया। लाक डाउन के समय से ही कुलियों के परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहा है। रेलमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों इस हत्या का जिम्मेवार है। रेलवे कुली ने कहा अब आंदोलन होगा। कब तक हमारे बच्चे भुखमरी का सामना करेंगे। प्रत्येक स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली रेल का चक्का जाम करेंगे प्रधानमंत्री रेलमंत्री का घेराव करेंगे। देश के तमाम रेलवे कुलियों की स्थिति इसी प्रकार है।

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

रेल रोकनी पड़ेगी

बेनामी ने कहा…

Bhout Galet huya Bhgwan inki atma ko shanti d

एक टिप्पणी भेजें