भारतीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली का भाग्योदय कब तक करेंगे।।

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली माननीय प्रधानमंत्री,रेल मंत्री, वित्त मंत्री जी से पुछ रहे हैं।कि रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली का भाग्योदय कब करेंगे। सत्ता की बागडोर आपके हाथ में है। अखिल भारतीय रेलवे कुली एवं मजदूर संगठन के अध्यक्ष मंगत राम सैनी जी ने पीएम से बातचीत करके कहा हमारी मांग को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा। रेलवे मिनिस्टर अश्विनी कुमार वैष्णव ने कहा रेल कुली हो या अन्य कोई भी रेलवे में ग्रुप डी की  नौकरी के लिए दक्षता परीक्षा (माध्यमिक) पास होना अनिवार्य किया गया है। बहुत  ऐसे रेलवे कुली को ग्रुप डी में समायोजित करना असम्भव है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी रेलवे कुली के साथ अन्याय कर रहे हैं 75% ऐसे रेलवे कुली हैं जिनकी योग्यता सातवीं कक्षा तक सीमित है । क्या करें न करें की स्थिति है।

प्रदर्शनकारी भारतीय रेलवे कुली का कहना है कि योग्यता भले मेरे पास नहीं है। कार्य करने की दक्षता हासिल करने की योग्यता है।अभी नये जेनरेशन को ग्रुप डी में माध्यमिक पास योग्यता के आधार पर नियुक्ति की जा रही है। किन्तु कार्य करने की क्षमता नहीं है। ये चुनावी माहौल को रेल मंत्री जी बनाने काम कर रहे हैं। रेल कुली ने आरोप लगाया कि कुलियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें