भारत के रेलवे कुली ने कहा हमें आयुष्मान कार्ड नहीं ग्रुप डी की नौकरी चाहिए।
Order New Delhi: नई: भारत के रेल मंत्री ने रेलवे कुली साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।
रेलवे कुली ने कहा हमें आयुष्मान कार्ड नहीं ग्रुप डी की नौकरी चाहिए।गरीब व्यक्ति आयुष्मान कार्ड लेकर अस्पताल में के चक्कर लगाते रहते है। डाक्टर साहब इतना मरीज के लिए चेकअप करवाते हैं। कि आयुष्मान कार्ड समाप्त हो जाता है। ब्लड जांच, एक्स-रे, सीटी स्कैन वगैरह जांच करवाने में समय बिता दिया जाता है तब तक मरीज स्वर्ग लोक प्राप्त कर लेते हैं। बस आयुष्मान कार्ड समाप्त हो गया। जितने भी जांच डाक्टर साहब करवाने के लिए कहते हैं उन सभी जांचोपरांत अपने घर से लोगों को देना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड बनाने से रेलवे कुली को कोई फायदा नहीं है। रेल सरकार द्वारा उम्मीद कार्ड बनाने का आदेश मिलता है तब रेलवे कुली को आंशिक रूप से सफलता मिलेगी।
1 टिप्पणी:
Sirf group d ki noukri chahiye only group d
एक टिप्पणी भेजें