भारतीय रेल कुली संगठन अध्यक्ष श्री मंगत राम सैनी जी ने कहा कि साथियों सरकार से कुलियों के लिए 1996 से लेकर 2008 तक संघर्ष किया । तब जाकर रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव ने कुली को नौकरी दिया 2008 के बाद बहुत रेल मंत्री बने किन्तु कोई रेल मंत्री ने कुलियों के लिए नहीं सोचा आज कुली की यह स्थिति है कि दो वक्त रोटी का प्रबंध स्वयं के लिए उपार्जन स्टेशन से नहीं कर पाते हैं साथियों आप सभी कुली भाई एक संगठन के नेतृत्व में बहुत बड़ा जन आंदोलन करेंगे । साथियों 3 से 4 स्टेशन के कुली ही अपना मांग पत्र सौंपा है, क्या बांकी स्टेशन के कुली सो गए है बहुत दुःख हुआ । देश को चलाने वाले बड़े-बड़े नेता गुजरात से आते है और कानून बनाने वाले बड़े-बड़े नेता लोकसभा स्पीकर राजस्थान से आते है , सबसे ज्यादा मंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हैं उच्च पदस्थ मंत्री महाराष्ट्र , रेल मंत्री उड़िसा से आते है क्या आप लोग अपने मुद्दों को लेकर अपने अपने सांसद या मंत्री के पास जाकर मिला । मैं जानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के किसी सांसद या सहयोगी जनों में इतनी हिम्मत नहीं है कि मोदी के सामने आपकी आवाज बुलंद करने का साहस जुटा सके ये सरकार के सामने कठपुतली बनकर रह रहा है । हमने रेल मंत्री दो राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री , वित्त मंत्री सीता रमण,40 मंत्री अपना मांग पत्र सौंपा इस बजट में कुली को ग्रुप डी नहीं मिला लेकिन आने वाले समय के लिए हमें अभी से लड़ाई तेज करनी होगी ताकि सरकार नयी पालीसी बनाकर कुली को ग्रुप डी में समायोजित कर सके ।
भारतीय रेल कुली समाचार पत्र देश विदेश समाचार, रेल न्यूज, रेल बजट, रेल की ताज़ा खबर ,खेल समाचार, क्रिकेट समाचार,हिंदी समाचार ताजा खबर लाइव live, आज का हिन्दी समाचार, गुगल हिन्दी समाचार, रेलवे कुली समाचार, आज की ताज़ा खबर लाइव, गुगल न्यूज हिन्दी समाचार , आज का हिन्दी समाचार, भारतीय बजट न्यूज, बजट समाचार , भारत क्रिकेट समाचार, भारत आस्ट्रेलिया क्रिकेट समाचार, क्रिकेट समाचार,किकेट समाचार ताजा, खेल समाचार ताजा, खेल समाचार, आज का खेल समाचार हिन्दी में, भारतीय खेल समाचार,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें