न्यायमूर्ति शेखर यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।

 न्यायमूर्ति शेखर यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।

 सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने जस्टिस यादव के खिलाफ महाअभियोग प्रस्ताव लाने की अपिल की थी।

राज्य सभा के कांग्रेस के सदस्य बुधवार को विवेक तनखा ने कहा अब तक कांग्रेस,राजद तृणमूल माकपा, भाकपा आदि दलों द्वारा महाअभियोग के नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं। राज्य सभा में महाअभियोग लाने के लिए कम से कम 50 सदस्य का हस्ताक्षर होना चाहिए। जब कि लोकसभा में 100 सदस्य का हस्ताक्षर जरूरी है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने जस्टिस यादव के खिलाफ महाअभियोग प्रस्ताव लाने की अपिल की थी। इसके बाद सांसदों ने इसकी प्रकिया शुरू की है। सांसद में महाअभियोग प्रस्ताव पारित करने से जस्टिस यादव को जज के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। यादव के बयान से मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें