नई दिल्ली: रेलवे कुलियों के लिए आशा की नई किरण प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री।

नई दिल्ली: आशा की नई किरण प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री।

समस्त भारत वर्ष के नागरिकों के हित में काम करने वाले प्रधानमंत्री ने  होली में रेलवे कुलियों का रंग फीका किया।
दिनांक 17/03/2025 को अमित शाह से एवं 18/03/2025 को रेलवे कुली बातचीत कर अपनी समस्याओं का हल निकालेंगे । 
नई दिल्ली: भारत के समस्त रेलवे कुली
होली के अवसर पर ग्रुप डी में समायोजित करने की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री ने कुलियों का रंग फीका कर दिए। होली के उत्सव पर कुलियों ने अपनी लाल वर्दी में ही अबीर गुलाल लगाकर त्योहार मनाया । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली  प्रधानमंत्री से होली के अवसर पर उम्मीद लगाए बैठे घोषणा करने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन होली का समापन हो गया। घोषणा नहीं करने से मायुस रेलवे कुली शाम के समय अबीर गुलाल लगाकर आपस में होली का उत्सव मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें