नई दिल्ली: आज राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत किया।
विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को इस हादसे से सीख लेनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करके इसको रोका जा सकता है। लेकिन सरकार ने एैसा नहीं किया जिसके कारण ये हादसा हुआ। उम्मीद है कि अब सरकार ठोस कदम उठाएगी जिससे हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके। उन्होंने ग्रुप डी में समायोजित करने का भी आश्वासन दिया।उन्होंने कहा अक्सर अंधकार भरे समय में इंसानियत की रोशनी चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुलियों ने कई लोगों की जान बचाई। इंसानियत के नाते मिसाल पेश किया है। जिसके लिए देश वासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें