भारतीय रेल कुली ने कहा हमारी बातों को कोई सुनने वाला नहीं है सिर्फ अडानी अंबानी का बात सुनने वाला सब है।


 भारतीय रेलवे कुली ने कहा अब होगी आर पार की लड़ाई ।

भारतीय रेल कुली ने कहा हमारी बातों को कोई सुनने वाला नहीं है सिर्फ अडानी अंबानी का बांतों को सुनने वाला है।

शीतकालीन सत्र में रेल मंत्री कुलियों को ग्रुप डी में समायोजित करने के लिए घोषणा करें ।
सोनपुर मंडल तेघड़ा रेलवे स्टेशन के कुली ने कहा मोदी जी जबसे लाक डाउन की घोषणा किए उसी दिन से हम सभी रेल कुली को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है हमारे बच्चों को सही तरीके से दो वक्त की रोटी खाने को नहीं मिल रहा है। अब क्या करें न करें की स्थिति है। मोदी जी कहते है कि मैं गरीबों का मसीहा हूं अब तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से हमारे रेल कुली निवेदन कर रहा है हम सभी  रेलवे कुली को ग्रुप डी में नौकरी दिजीए। क्या रेलवे कुली को ग्रुप डी में नौकरी दे दिए। मोदी जी अंबानी अडानी का बात सुनते हैं हम गरीबों का नहीं सुनते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें