दुबई:आस्ट्रेलियाई टीम को हराकर भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल ने चैम्पियनशिप ट्राफी में जगह बनाई।

आस्ट्रेलियाई टीम को हराकर भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल ने चैम्पियनशिप ट्राफी में जगह बना लिया।
भारत आस्ट्रेलिया ओ डी आई मैच
दुबई : भारत ने आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया।
आस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में मात्र 264 रन बनाकर 10 विकेट खोए।और भारत ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर छः विकेट खोए।
भारत एवं आस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबले ।
रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 28 रन 96.55 की औसत से बनाया। शर्मा ने तीन चौके एवं एक छक्के लगाए।

विराट कोहली 98 गेंदों में 84 रन 85.71 की औसत से बनाया एवं पांच चौके लगाए।
श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 45 रन 72.58 की औसत से बनाया । अय्यर ने मात्र तीन चौके लगाए।
शुभमन गिल ने 11 गेदों पर आठ रन बनाकर एक चौके लिए।
अक्षर पटेल ने 30 गेंदों में 27 रन एक छक्के एक चौके लगाए।
के एल राहुल विकेट कीपर 34 गेंदों में 42 रन एवं 2 चौका,2 छक्के 123.53 की औसत से रन बनाए।
हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन 3 छक्के एक चौके 116.67 की औसत से रन बनाए।
रविन्द्र जडेजा ने एक गेंदों पर 2 रन 200 की औसत से बिना आउट हुए पारी खेले ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें