नई दिल्ली:
भारत के सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली को 9000/-रूपया प्रति माह दिया जाएगा।
बुधवार के तीन बजे रेल मंत्री एवं रेल मंत्रालय के अधिकारीयों की बैठक हुई जिसमें सभी रेल युनियन के अध्यक्ष शामिल हुए।और सभी अध्यक्ष ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाया।
अखिल भारतीय रेलवे कुली संगठन के अध्यक्ष ने कहा मेरा प्रयास है कि रेलवे के सभी लाइसेंस धारी कुली को 9000 रूपया प्रति माह दिया जाए। इस कार्य के लिए मंगत राम सैनी जी ने मंत्रालय और रेलवे बोर्ड में कुली को रेलवे कर्मचारी बनाने वाली मांग की चर्चा पूरी जोर से उठाने का काम किया लेकिन सभी अधिकारियों ने कुली के विरोध में खड़ा रहा।नौकरी देने की सहमती किसी अधिकारी ने नहीं जताई। रेल सरकार भी कुली को सरकारी नौकरी देने के पक्ष में नहीं है।इस बजट में उम्मीद न के बराबर है। लेकिन बजट के बाद 31 मार्च तक जो कुली की नई पॉलिसी बन रही है।
जिसमें प्रति माह 9000/- रूपये देने की बात हो रही है जिसको मंगत राम सैनी जी लागू कराने की कोशिश कर रहे हैं। रेल मंत्री जी कुली को अलग अलग आयु वर्गों में बांट कर ठेकेदारों के अंदर कुली को भेजने को पॉलिसी बना रही हैं उसका मंगत राम सैनी जी ने डट कर विरोध किया है और रेल मंत्री जी को कहा इसको कभी नहीं होने देंगे। और न ही कुली समाज को रेलवे से खत्म होने देंगे। रेल मंत्री ने कहा कुछ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे तब उसके बदले में प्राइवेट लोगों से कुली काम लेंगे। और सभी कुली को स्टेशन से हटा देंगे इसका भरपूर सैनी जी ने विरोध किया। और कहा यदि हमारे कुछ लोग सरकारी नौकरी में जाते है उनकी जगह नए लाइसेंस धारी कुली भर्ती होंगे न की ठेकेदारों के आदमी होंगे। उन्होंने ठेकेदार के आदमी के बहाली का विरोध किया।
बहुत जल्दी रेलवे कुलियों के नई पॉलिसी आपके सामने आ जाएगी जिसमें हर कुली को 9000/- रुपए माह वेतन स्वरूप दिया जाएगा।
सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली का बिल्ला ट्रांसफर तेजी से करने का आदेश दिया जाएगा। बिना बिल्ले और प्राइवेट आदमी स्टेशन पर काम नहीं करेंगे।
स्टेशनों पर जो बैटरी कार चल रही है उनको भी लाइसेंस धारी कुली ही चलाने का काम करेंगे।
उसके लिए जो भी नियम आएंगे वह सभी कुलियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी ।
रेल मंत्री जी बहुत सारे नए नियम बनाए है जिसमें सभी रेल कुली को कर्मचारी की तरह सुविधा मिलेगी।
मंगत राम सैनी जी ने कहा समय आने पर सभी पत्र जो हमने दिया और हर मंत्रालय में जिसकी चर्चा हुई और उसके लिए क्या क्या फ़ैसला हुआ समय आने पर सभी सथियों के पास पहुंचा दिया जाएगा। आने वाले समय में सभी हर रुके हुए मांग को लागू करवाने का प्रयास करूंगा। हर छोटे बड़े स्टेशन को बराबर का हक़ दिलाने का प्रयास करूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें