बिहार : जनता के रक्षक ही भक्षक बन गए

 छपरा: बिहार की जनता के रक्षक ही भक्षक बन गए ।

सारण: थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार और चालक अरविंद कुमार सिंह स्वर्ण व्यवसायी का 32 लाख लूट लिया।

शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे स्वर्ण व्यवसायी नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी रोहन कुमार कारोबार के लिए 64 लाख रुपए लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। रेवा घाट से पहले मकेर थाने की गाड़ी ने ओवरटेक कर रोक लिया। और व्यवसायी को बोला कि आपके गाड़ी में शराब होने की सूचना की मिली है। थाना प्रभारी ने व्यवसायी के वाहन को चेक करने लगे। चेकिंग के दरम्यान गाड़ी में रखे थैले में 64 लाख रुपए ले लिए और स्वर्ण व्यवसायी को जबरन एक गांव की तरफ ले जा कर आधा रूपया ले लिया और धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी से इस बारे में जानकारी शेयर करोगे तो शराब और गांजा की तस्करी के आरोप में जेल भेज दूंगा। थाना प्रभारी ने लूटे गए रूपए को थाने के गृह रक्षक के कमरे में रख दिया। स्वर्ण व्यवसायी ने घटना की जानकारी सारण जिले के डी आई जी निलेश कुमार एवं वरीय एसपी को दी। तुरंत जांच का आदेश मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान को दिया गया। डीएसपी ने मकेर थाना पहुंचकर 32 लाख कैश बरामद कर मकेर थाना प्रभारी को हिरासत में ले कर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें