समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर से रेल डाक सेवा समाप्त।


समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर से रेल डाक सेवा समाप्त।

कई रेलवे स्टेशन पर रेल डाक सेवा को हटा देने से जनता जनार्दन को समय से डाक नहीं मिलता है । डाक द्रुतगामी सेवा जैसे स्पीड पोस्ट+रजिस्ट्री दोनों को एक साथ कर दिया गया है पहले सरकार रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से लोगों के घर पर डाक द्वारा सुचना दी जाती थी अब रजिस्ट्री हो या स्पीड पोस्ट दोनों को समकक्ष बना दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रेल डाक सेवा को धीरे-धीरे छोटा-सा काउंटर के तरह रेलवे प्लेटफार्म रखेगा।विचौलियो को खुब मोटी कमाई होगी बेहतर सेवा समाप्त कर दी गई। पहले डाक सेवा ट्रेन द्वारा सही तरीके से सही समय पर लोगों तक पहुंचाया जा रहा था। अब चार पहिया वाहन का उपयोग किया जाता है। गाड़ी चलने से अधिकारी को भरपुर लाभ मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें