रुस ने छह अमेरिकी मिसाइलें दागीं।
अमन कुमार मिश्र: रूसी समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि उसने छः मिसाइल में से पांच मिसाइलों को मार गिराया है।बियंसक क्षेत्र में सैन्य अड्डे पर एक मिसाइल का मलवा जरूर गिरा है जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और नहीं कोई क्षति पहुंची है। जबकि युक्रेन ने हथियार का ब्यौरा दिये बगैर हमले की पुष्टि की है। युक्रेन का दावा है कि उसके बाद वहां धमाके हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को ही युक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा था कि युक्रेनी सेना ने रूस के बियंसक क्षेत्र में काराचेव में स्थित 1046 वें लाजिस्टिक्स सपोर्ट सेंटर पर घातक हमला किया है। वहां कई विस्फोट हुए हैं और धमाकों की आवाज सुनी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें