नई दिल्लीः रेलवे कुली को ग्रुप डी की घोषणा पत्र का इंतजार ।

नई दिल्ली:भारत वर्ष के रेलवे कुली होली पर प्रधानमंत्री की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

रेलवे कुली को ग्रुप डी की घोषणा पत्र का इंतजार ।

क्या भारत के प्रधानमंत्री अपने वचन से मुकर जाएगें। होली आज खत्म हो गया लेकिन घोषणाएं नहीं हुई 

17 वर्षों से इंतजार कर रहे रेलवे कुली कब मोदी जी ग्रुप डी की घोषणा करेंगे।

रेलवे कुली को ग्रुप डी की घोषणा पत्र का इंतजार

भारत के सभी स्टेशनों पर कार्यरत रेल कुली को आम बजट में रेल मंत्री द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण निराश होकर बीजेपी एवं लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय मंत्री से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई । 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेल कुली समय मीणा प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई और प्रधानमंत्री द्वारा आश्वासन मिला लेकिन उन्होंने भी रेल कुली के लिए घोषणा नहीं किए। प्रत्येक जोन एवं डिवीजन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल कुली पहुंच कर कई सांसद से ग्रुप डी की नौकरी के लिए विचार विमर्श किया ।


3 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Sach me modi ji jumlebaaj hai

बेनामी ने कहा…

Group d

बेनामी ने कहा…

Modi ji ekbar ghosna kr dobas

एक टिप्पणी भेजें